छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rajim Assembly Seat : राजिम से रोहित साहू को भाजपा का टिकट मिलने पर कांग्रेस विधायक ने क्यों कहा, "बड़े आश्चर्य की बात "

By

Published : Aug 20, 2023, 11:22 AM IST

Rajim Assembly Seat छत्तीसगढ़ की राजिम विधानसभा सीट पर चुनाव में जोरदार मुकाबला होने वाला है. बीजेपी पिछले बार की तरह हार को नहीं दोहराना चाहती. इस वजह से इस बार जेसीसीजे से भाजपा में पहुंचे युवा नेता रोहित साहू को टिकट दिया है. कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली है. Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh Election 2023
राजिम से रोहित साहू को भाजपा का टिकट मिला

राजिम से रोहित साहू को भाजपा का टिकट मिला

गरियाबंद: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने राजिम विधानसभा क्षेत्र से रोहित साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. रोहित साहू वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) से चुनाव लड़े थे. रोहित साहू 2021 में 13 हजार समर्थकों के साथ जेसीसीजे छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. वहीं भाजपा द्वारा राजिम से नए नवेले नेता को टिकट देने पर कांग्रेस के राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने बीजेपी पर हमला बोला है.

राजिम से रोहित साहू को क्यों दिया टिकट: रोहित साहू 2018 विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़े और 13000 से अधिक वोट हासिल किए. तब राजिम सीट पर उनको तीसरा स्थान मिला था. जिसके तीन साल बाद 2021 में रोहित ने 13 हजार कार्यकर्ताओं के साथ रमन सिंह की उपस्थिति में भाजपा प्रवेश किया था. रोहित साहू वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. इससे पहले राजिम के पिपरछेड़ी गांव के सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

"भारतीय जनता पार्टी विश्वास की पार्टी है. क्षेत्र की जनता को भाजपा पर विश्वास है. मैं भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुझ पर विश्वास जताया, उसके लिए धन्यवाद देता हूं. तन, मन, धन और पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भाजपा की सरकार बनाएंगे. भाजपा पर जनता का विश्वास ही आर्शीवाद है. लोग कांग्रेस से त्रस्त हो चुके हैं." - रोहित साहू, भाजपा उम्मीदवार,राजिम विधानसभा

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग !
Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान
Assembly Elections : चुनावी राज्यों में कांग्रेस का टिकट लेने बढ़ी भीड़, पार्टी ने योग्य उम्मीदवार के लिए सर्वेक्षण किया तेज


राजीम से कांग्रेस विधायक ने भाजपा को घेरा: भाजपा के टिकट वितरण पर वर्तमान राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने आश्चर्य जताया है. विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा, भाजपा जैसी पार्टी को नए नए शामिल हुए भाजपाई को टिकट देना पड़ रहा है. पुराने भाजपाइयों में कोई नहीं मिला. राजिम विधानसभा की जनता मेरे परिवार की तरह है. हाईकमान अगर उन्हें टिकट देती है, तो जनता उनका पूरा साथ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details