छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gariyaband Crime News: गरियाबंद के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, शिक्षा विभाग ने किया प्रिंसिपल का तबादला, मामले में जांच का आदेश जारी

Gariyaband Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. उसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल का तबादला कर दिया. अब इस केस में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. Principal Accused Of Molestation In Gariaband

Gariyaband Crime News
प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 6:45 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर कुछ छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल छेड़छाड़ और मारपीट भी करता है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल को पद से हटा दिया और उसका ट्रांसफर कर दिया. इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मीडिया को दी. इस केस में जांच टीम भी गठित की गई है.

दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश (Molestation In Gariaband Govt School) : इस पूरे मामले में दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश जांच अधिकारियों को दिया गया है. पूरा मामला मैनपुर का है. यहां के सरकारी स्कूल की 25 छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत उच्च अधिकारियों को बताई. कलेक्टर को मिल कर उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी.

गरियाबंद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार
गरियाबंदः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
मंत्रालय के बाबू बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार

क्या है पीड़ित छात्राओं का दावा(Gariaband News) : इस मामले में शिकायत करने वाली छात्राओं ने दावा किया कि "आठ सितंबर को प्रिंसिपल ने स्कूल में हमारे साथ छेड़छाड़ की थी. उसके पहले भी वह इस तरह की बदसलूकी कर चुके हैं. जब छात्राओं ने उसकी इस हरकत का विरोध किया. तो प्रिंसिपल ने कथित तौर पर हम लोगों के साथ मारपीट की. हमें टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) देने के बाद स्कूल से निकालने की धमकी दी" इस केस में छात्राओं ने एक सप्ताह के अंदर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

"शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने तुरंत आदिवासी विभाग को मामले की जांच करने का आदेश दिया, जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है. प्रिंसिपल को इस स्कूल से हटाकर पीपरछेड़ी गांव में दूसरे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है. मैनपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम अगले दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ितों और उनके माता-पिता ने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है" : नवीन भगत, सहायक आयुक्त, आदिवासी विभाग, गरियाबंद

स्कूल के प्रिंसिपल पर इस तरह के आरोप लगने के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब देखना होगा कि जांच रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

सोर्स: PTI

ABOUT THE AUTHOR

...view details