गरियाबंद: गरियाबंद जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर कुछ छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल छेड़छाड़ और मारपीट भी करता है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसिपल को पद से हटा दिया और उसका ट्रांसफर कर दिया. इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मीडिया को दी. इस केस में जांच टीम भी गठित की गई है.
दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश (Molestation In Gariaband Govt School) : इस पूरे मामले में दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश जांच अधिकारियों को दिया गया है. पूरा मामला मैनपुर का है. यहां के सरकारी स्कूल की 25 छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की शिकायत उच्च अधिकारियों को बताई. कलेक्टर को मिल कर उन्होंने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी.
गरियाबंद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार |
गरियाबंदः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार |
मंत्रालय के बाबू बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार |
क्या है पीड़ित छात्राओं का दावा(Gariaband News) : इस मामले में शिकायत करने वाली छात्राओं ने दावा किया कि "आठ सितंबर को प्रिंसिपल ने स्कूल में हमारे साथ छेड़छाड़ की थी. उसके पहले भी वह इस तरह की बदसलूकी कर चुके हैं. जब छात्राओं ने उसकी इस हरकत का विरोध किया. तो प्रिंसिपल ने कथित तौर पर हम लोगों के साथ मारपीट की. हमें टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) देने के बाद स्कूल से निकालने की धमकी दी" इस केस में छात्राओं ने एक सप्ताह के अंदर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.