गरियाबंद: जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक अमला सजग और मुस्तैद नजर आ रहा है. कोरोना कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए शासन की ओर से जारी एडवायजरी का गंभीरता से पालन कराया जा रहा है. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नगरीय निकाय और ग्रमीण क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने अधिकारियों को दिए निर्देश इसी कड़ी में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने गुरुवार को नगर पंचायत छुरा अंतर्गत कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने छुरा कंटेनमेंट जोन के सदर बाजार वार्ड क्रमांक 14 और वार्ड क्रमांक 12 में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर कंटेनमेंट जोन की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने की लिस्ट की जांच
कलेक्टर डेहरे ने वार रूम में रजिस्टर का अवलोकन किया और पाॅजिटिव व्यक्ति के प्रायमरी कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की सूची का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने प्रायमरी कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की सूची वार रूम में चस्पा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कर्मचारियों से कंटेनमेंट जोन अंतर्गत लोगों को बाहर नहीं निकलने की समझाइश देने को कहा.
नगर पंचायत छुरा में कंटेंटमेंट जोन का कलेक्टर ने किया निरीक्षण ठीक होने वालों को 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश
वहीं प्रायमरी कांटेक्ट में आए व्यक्तियों को भी 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रखने और पाॅजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होने पर उन्हें भी 7 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर डेहरे ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन कराने के लिए सीएमओ निर्देशित किया है. निरीक्षण के दौरान SDM निर्भय साहू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें, नगर पंचायत छुरा में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने बीते 26 जुलाई से नगर पंचायत छुरा के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था.