गरियाबंद:एसपी भोजराम पटेल ने कोरोना वायरस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उन्होंने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1500 पार हो गई है. वहीं विदेशों से लौटे 24 लोग फिलहाल गरियाबंद में मौजूद हैं. जिनमें से 11 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अलग-अलग थानों में 10 एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही एक वाहन भी जब्त किया गया है. क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों का हर दिन निरीक्षण और भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है, जिससे वे घरों से बाहर न निकलें.
लॉकडाउन में फंसे लोगों को मिल रही मदद