गरियाबंद:जिला पुलिस ने बुधवार को तेंदुए की खाल बेचने के फिराक में घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैनपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति वन्य प्राणी तेंदुए की खाल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है. सूचना मिली कि वो जिड़ार से मैनपुर की ओर जा रहा है.
सूचना पर ASP सुखनंदन राठौर ने एसडीओपी रूपेश डाण्डे को निर्देशित किया. जिसके बाद मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के साथ टीम गठित कर ग्राम जिड़ार की ओर रवाना किया गया. मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार जिडार रोड नदीपारा पुलिया पर नीले रंग के पुराने बैग के साथ आरोपी मिला. बैग में तेंदुए की खाल रखी थी.
गरियांबद में तेंदुए की खाल बरामद तेंदुए को जहर देकर मारा गया था
इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपना नाम किशन यादव बताया. वो नाऊमुड़ा थाना मैनपुर का रहने वाला है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तेंदुए को जहर देकर मारा गया है. उसकी खाल को टंगिया से छीलकर नमक डालकर पेड़ पर रखकर उसने सुखाया. आरोपी ने बताया कि दांत, नाखून, मूंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दिया.
मौके पर आरोपी से नीले रंग के बैग में रखे तेंदुए की खाल को गवाहों के सामने जब्त किया गया है. एक पूर्ण विकसित तेंदुए की खाल जिसकी सिर से पूंछ तक की लंबाई 77 इंच, सिर से पीठ की चौड़ाई 10 इंच, बीच भाग की चौड़ाई 19 इंच है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. साथ ही थाना मैनपुर की टीम को 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया है.
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल
वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर गरियांबद वन विभाग का सुस्त रवैया एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. जिले में लगातार वन्य प्राणियों का शिकार किया जा रहा है. कुछ महीने के अंदर ही गरियाबंद जिले की पुलिस ने लगातार वन्य प्राणी तेंदुआ, चीतल, जंगली सुअर, पिनगोलम सहित अन्य का शिकार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की है. कई आरोपी भी शिकार के केस में गिरफ्तार किए गए हैं.