गरियाबंद :झीरम हमले के शहीदों को आज प्रदेशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस लाइन में 100 से ज्यादा पुलिस जवानों ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर विशेष रूप से आर आई उमेश राय मौजूद रहे. यह श्रद्धांजलि सभा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई. श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन शहीदों के नाम पर रखा गया. कार्यक्रम में शहीदों की तस्वीरों पर फूल अर्पित किए गए.
बता दें कि 7 साल पहले 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में कांग्रेस के नेताओं के काफिले को नक्सलियों ने निशाना बनाया था, जिसमें कई कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ पुलिस के जवान भी शहीद हुए थे. आज प्रदेशभर में उन शहीदों को याद कर नमन किया जा रहा है. घटना में सबसे दर्दनाक स्थिति महेंद्र कर्मा की थी, नक्सलियों ने उन्हें ढूंढकर गाड़ी से निकालकर मारा था. साथ ही तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार भी झीरम घाटी हमले में शहीद हुए थे.
सीएम भूपेश ने दी श्रद्धांजलि