गरियाबंद: गरियाबंद जिला पुलिस ने एक बार फिर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. इस बार वीडियो कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया है. वीडियो में एडिशनल SP सुखनंदन राठौर और एक कलाकार ने काम किया है. वीडियो के अंत में गरियाबंद जिले के SP भोजराम पटेल ने टीकाकरण को लेकर लोगों का भ्रम दूर करते हुए वैक्सीनेशन जरूर करवाने का संदेश दिया है.
वीडियो में एडिशनल SP सुखनंदन राठौर
वीडियो में दिखाया गया है कि लॉकडाउन के बीच एक कलाकार के रूप में घर से तैयार होकर एडिशनल SP सुखनंदन राठौर घर से बाहर निकलते हैं. बाइक के पास पहुंचते हैं. तभी घर से 1 बालिका पीछे से रोकती है और कहती है 'लॉकडाउन में ते फेर कहां जा थस कका'. जिस पर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जवाब दिया कि 'मैं घूमने नहीं टीका लगवाने जा रहा हूं'. बालिका फिर पूछती है 'आपने तो टीका लगवा लिया है ना'. जिसके बाद वे दोबारा बताते हैं कि 'दूसरा टीका लगवाने जा रहा हूं'. इसके बाद दोनों कहते हैं कि 'टीका लगवाना है कोरोना ला भगाना है'.
लॉकडाउन के मद्देनजर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर प्रशासन सख्त