छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर गरियाबंद पुलिस ने बनाया जागरूकता वीडियो - एसपी भोजराम पटेल

गरियाबंद पुलिस कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को कई तरह से जागरूक कर रही है. पुलिस ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें ASP सुखनंदन राठौर खुद भूमिका निभाते हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का संदेश दे रहे हैं. इस वीडियो में SP भोजराम पटेल भी संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं.

gariaband-police-made-awareness-video-on-corona-vaccine
वैक्सीन पर गरियाबंद पुलिस ने बनाया जागरूकता वीडियो

By

Published : May 14, 2021, 9:40 AM IST

Updated : May 14, 2021, 1:45 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद जिला पुलिस ने एक बार फिर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. इस बार वीडियो कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाया गया है. वीडियो में एडिशनल SP सुखनंदन राठौर और एक कलाकार ने काम किया है. वीडियो के अंत में गरियाबंद जिले के SP भोजराम पटेल ने टीकाकरण को लेकर लोगों का भ्रम दूर करते हुए वैक्सीनेशन जरूर करवाने का संदेश दिया है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए गरियाबंद पुलिस का वीडियो

वीडियो में एडिशनल SP सुखनंदन राठौर

वीडियो में दिखाया गया है कि लॉकडाउन के बीच एक कलाकार के रूप में घर से तैयार होकर एडिशनल SP सुखनंदन राठौर घर से बाहर निकलते हैं. बाइक के पास पहुंचते हैं. तभी घर से 1 बालिका पीछे से रोकती है और कहती है 'लॉकडाउन में ते फेर कहां जा थस कका'. जिस पर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जवाब दिया कि 'मैं घूमने नहीं टीका लगवाने जा रहा हूं'. बालिका फिर पूछती है 'आपने तो टीका लगवा लिया है ना'. जिसके बाद वे दोबारा बताते हैं कि 'दूसरा टीका लगवाने जा रहा हूं'. इसके बाद दोनों कहते हैं कि 'टीका लगवाना है कोरोना ला भगाना है'.

कोरोना वैक्सीन पर वीडियो

लॉकडाउन के मद्देनजर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ईद और अक्षय तृतीया को लेकर प्रशासन सख्त

SP भोजराम पटेल भी वीडियो के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक

वीडियो के अंत में गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल लोगों को कोरोना टीका के संबंध में विस्तृत संदेश दे रहे हैं. वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे घबराना नहीं है और ना ही किसी तरह की अफवाह में फंसना है. इसके अलावा इसे लेकर ना ही भ्रम फैलाना है. वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी हैं. आप सभी याद रखें, टीका लगवाना है कोरोना ला भगाना है.

एसपी भोजराम पटेल

गरियाबंद में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन

गरियाबंद जिले में गुरुवार को 251 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक मरीज की मौत हुई. जिले में एक्टिव केस की संख्या 2106 है. अब तक 164 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में लॉकडाउन का 32वां दिन है.

Last Updated : May 14, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details