छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: कोविड 19 को लेकर अफवाह फैलाना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार - कोरोना को लेकर अफवाह फैलाना

पुलिस ने मजरकट्टा के एक युवक को कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

police arrested man for spread rumors related to Corona
कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:27 PM IST

गरियाबंद: देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गरियाबंद कोतवाली पुलिस ने मजरकट्टा के युवक को अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कोविड 19 को लेकर अफवाह फैलाने पर कार्रवाई

युवक पर सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने का आरोप है. पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज किया है. जिसमें गैर जमानती धाराएं भी शामिल हैं.

ये लिखा था युवक ने

युवक ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई थी कि गरियाबंद के एक मोहल्ले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध है, जिसके 90% पॉजिटिव होने की संभावना है. पुलिस ने अफवाह फैलाने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और लोगों से ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करने की अपील की.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details