छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दो बूंद जिंदगी की: कलेक्टर ने की अभियान की शुरुआत

गरियाबंद में कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. जिले में 852 केंद्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.

Gariaband collector started polio campaign
कलेक्टर ने की अभियान की शुरुआत

By

Published : Jan 31, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:58 PM IST

गरियाबंद:पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत गरियाबंद में कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने की. इस मौके पर एसपी भोज राम पटेल, जिला सीईओ चंद्रकांत वर्मा और सीएमएचओ डॉक्टर एन नवरत्न ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलिया अभियान शुरू किया.

कलेक्टर ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की

जिले में 852 केंद्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान शुरू किया गया. कुल 89 हजार 300 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन चिकित्सालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा पिलाई गई. सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर छूटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान में 1 हजार 8 सौ 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी पोलियो की दवा पिलाने लगाई गई हैं.

जिला अस्पताल में हुई पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

गरियाबंद में पोलियो अभियान

देशव्यापी पल्स पोलियो महाअभियान की शुरुआत गरियाबंद में जिला चिकित्सालय से हुई. कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जिला सीईओ के बेटे को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान शुरू किया. एसपी भोज राम पटेल, जिला सीईओ चंद्रकांत वर्मा और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. पोलियो की दवा पिलाने अस्पताल में पैरेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल स्टाफ भी अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने पहुंचे.

पढ़ें: राजनांदगांव में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

'एक बच्चा भी ना छूटे'

कलेक्टर ने शुरू किया पोलियो अभियान

इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जाना है कि दूरस्थ क्षेत्र या शहरी मोहल्ले में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पिलाने से छूटे ना. उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को हर गली- मौहल्ले जाकर 5 साल तक के बच्चों को दवा जरूर पिलाई जाए.

दवा पीने वाले बच्चों को टॉफी बांटा

एसपी भोजराम पटेल ने पोलियो की दवा पीने वाले बच्चों को टॉफी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का बखूबी आयोजन कर रहा है.

2 घंटे में 8 हजार से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एन नवरत्न ने कहा कि माना जाता है कि भारत में पोलियो अब खत्म हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी 80 पोलियो मरीज मौजूद है, इसीलिए हमारे देश में भी पूरी तरह सतर्कता बरतने के लिए यह अभियान अभी भी चालू रखा गया है. उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आज दल रवाना किया गया है जो कल पहुंच कर पहुंच विभिन्न इलाकों, गांवों में पोलियो की दवा बच्चों को पिलाएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details