गरियाबंद: जिले के मालगांव ग्राम पंचायत के गौठान का कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे और सीईओ विनय कुमार लहंगे ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने गौठान का उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया.
कलेक्टर छत्तर सिंह डेहरे ने महिला समूह की महिलाओं को गौठान में काम करके कैसे रोजगार पाना है, उसके बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला समूह की महिलाओं को गौठान में ही मुर्गी पालन, बकरी पालन, गोबर से कैसे वर्मी कंपोस्ट बनाकर पैसे कमा सकते हैं, इसकी जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं को इसके लिए प्रोत्साहित भी किया.
मवेशियों को गौठान में ही करें एकत्रित
गौठान समिति के अध्यक्ष गणेश निषाद को भी कलेक्टर ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गांव में मीटिंग कर सभी मवेशियों को गौठान में ही जमा करने को कहा गया है, साथ ही सरपंच पार्वती ध्रुव से महिला समूह की महिलाओं को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़कर उनका संबल बढ़ाने के निर्देश दिए गए.