गरियाबंद:जिले के मालगांव में गुरुवार को सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत हाई स्कूल की 41 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सरपंच और शाला विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे.
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को स्कूल आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है. इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के शासकीय हाई स्कूल मालगांव के 41 छात्राओं को सरपंच पार्वती ध्रुव के मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ साइकिल वितरण किया गया.
मुफ्त साइकिल मिलने से छात्राओं में खुशी
सरस्वती साइकिल वितरण के पहले सरपंच ने अपना उद्बोधन दिया और और बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही प्राचार्य सतीश तिवारी ने बच्चों को साइकिल नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों और इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी. वहीं साइकिल पाने वाली छात्रा हिना यादव और मीरा निषाद ने बताया कि साइकल मिलने से वे बहुत खुश हैं और अब उन्हें पढ़ाई करने के लिए स्कूल आने-जाने में असुविधा नहीं होगी, जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगीं. बता दें कि जो साइकिल वितरण किया गया है यह 2019- 20 सत्र का है. पहले साइकिल वितरण होना था, लेकिन उसी समय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया, जिसके बाद साइकिल वितरण करने की अनुमति नहीं दी गई. जिसे गुरुवार को बांटा गया है.
सरस्वती सायकल योजना छात्राओं के लिए साबित हो रहा है वरदान
सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर आगे बढ़ना तो चाहती थीं, लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी. उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया. सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार ने की है. इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है.