छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: साइकिल मिलने के बाद खिले छात्राओं के चेहरे - Saraswati Bicycle Scheme

गरियाबंद में सरस्वती सायकिल योजना के तहत हाई स्कूल की 41 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है. वहीं साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश दिखी.

free bicycles distributed to 41 girl students in Gariaband
गरियाबंद 41 छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

By

Published : Jun 25, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 11:43 AM IST

गरियाबंद:जिले के मालगांव में गुरुवार को सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत हाई स्कूल की 41 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सरपंच और शाला विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे.

गरियाबंद में साइकिल मिलने के बाद खिले छात्राओं के चेहरे

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को स्कूल आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है. इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के शासकीय हाई स्कूल मालगांव के 41 छात्राओं को सरपंच पार्वती ध्रुव के मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ साइकिल वितरण किया गया.

41 छात्राओं को मिला निशुल्क साइकिल

मुफ्त साइकिल मिलने से छात्राओं में खुशी

सरस्वती साइकिल वितरण के पहले सरपंच ने अपना उद्बोधन दिया और और बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही प्राचार्य सतीश तिवारी ने बच्चों को साइकिल नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों और इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी. वहीं साइकिल पाने वाली छात्रा हिना यादव और मीरा निषाद ने बताया कि साइकल मिलने से वे बहुत खुश हैं और अब उन्हें पढ़ाई करने के लिए स्कूल आने-जाने में असुविधा नहीं होगी, जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगीं. बता दें कि जो साइकिल वितरण किया गया है यह 2019- 20 सत्र का है. पहले साइकिल वितरण होना था, लेकिन उसी समय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया, जिसके बाद साइकिल वितरण करने की अनुमति नहीं दी गई. जिसे गुरुवार को बांटा गया है.

गरियाबंद 41 छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण

सरस्वती सायकल योजना छात्राओं के लिए साबित हो रहा है वरदान

सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर आगे बढ़ना तो चाहती थीं, लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी. उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया. सरस्वती साइकिल योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार ने की है. इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है.

किन्हें दी जाती है मुफ्त में साइकिल

  • सरस्वती साइकिल योजना के तहत मुफ्त में साइकिल लेने के लिए लड़कियों का आठवीं पास होना जरूरी है.
  • स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय विद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा 9 वीं की अनुसूचित जाति / जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राओं को मुफ्त में साइकिल दी जाती है.

पढ़ें:कवर्धा : 142 छात्राओं को बांटी गई साइकिलें, छात्राओं में खुशी

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य शासकीय विद्यालयों और अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली कक्षा 9 वीं की अनुसूचित जाति / जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राओं को स्कूल तक आवागमन की सुविधा प्रदान करना और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है.

मुफ्त साइकिल वितरण के लिए चयन प्रक्रिया

हितग्राही लड़कियों का चयन प्राचार्य की ओर से जाति प्रमाण पत्र के आधार पर और बी. पी. एल. वर्ग की छात्राओं का चयन संबंधित बी. पी. एल. कार्ड के आधार पर किया जाता है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details