छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: गांजा तस्करी के आरोप में आरक्षक, नगर सैनिक समेत 4 गिरफ्तार - hemp

गरियाबंद में लॉकडाउन के दौरान साढ़े तीन किलो गांजे के साथ पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में 1 नगर सैनिक और एक पुलिस आरक्षक है.

4-smugglers-arrested-with-3-and-a-half-kilos-of-hemp-in-gariaband
साढ़े 3 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 6:28 PM IST

Updated : May 6, 2020, 7:46 PM IST

गरियाबंद: जिले की छुरा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े 3 किलो गांजा भी बरामद किया है.

साढ़े 3 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

केडीआमा गांव में गांजा रखे होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. मौके से करीब साढ़े 3 किलो गांजा बरामद किया गया. तस्करी में एक आरक्षक और एक नगर सैनिक के शामिल होने की सूचना आरोपियों से मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी उनसे कई बार गांजा खरीद कर ले जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विशेष लेख : भारत के लिए कितनी सार्थक ऑनलाइन शिक्षा, जानें क्या है चुनौतियां

एसडीओपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरक्षक लीलाधर देवंशी और नगर सैनिक हेमंत ध्रुव आरोपियों के संपर्क में थे और गांजे की तस्करी की थी. थाना छुरा और पांडुका में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर दो अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट भेज दिया गया है.

लॉकडाउन के बाद करीब 40 दिनों बाद प्रदेश में शराब दुकानें खोली गई हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details