गरियाबंद: जिले की छुरा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े 3 किलो गांजा भी बरामद किया है.
केडीआमा गांव में गांजा रखे होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. मौके से करीब साढ़े 3 किलो गांजा बरामद किया गया. तस्करी में एक आरक्षक और एक नगर सैनिक के शामिल होने की सूचना आरोपियों से मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी उनसे कई बार गांजा खरीद कर ले जा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.