गरियाबंद: पुलिस की टीम ने नक्सली बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में लगे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि ये चारों पहले पुलिस के गोपनीय सैनिक हुआ करते थे.
ठेकेदारों से करते थे वसूली
चारों युवकों को पुलिस विभाग ने काम से निकाल दिया था. जिसके बाद ये युवक नक्सली का भेष में तेंदूपत्ता ठेकेदारों से उगाही का काम करने लगे. बता दें कि इन युवकों ने पिछले साल भी कुछ ठेकेदारों से वसूली की थी.
नेटवर्क के बारे में पता लगा रही पुलिस
पुलिस अब इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुट गई है ताकि जिले में अगर ऐसा कोई और गिरोह काम कर रहा हो तो उसपर शिकंजा कसा जा सके. पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि, ये युवक नक्सलियों के नाम पर बैनर-पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने का काम तो नहीं कर रहे हैं.
मुखबिर से मिली थी सूचना
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे को मुखबिर से सूचना मिली कि बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र बोईरबेड़ा जंगल चौकी में कुछ नक्सली देखे गए हैं. जिनके पास कुछ धारदार हथियार और बंदूक है. सूचना के आधार पर टीम बनाकर पुलिस बल को मौके पर सर्चिग के लिए भेजा गया.