छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद ने निकाली पदयात्रा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से की मुलाकात - प्रधानमंत्री के आदेश पर सांसद कर रहे पदयात्रा

गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री ने देश के सांसदों को पद यात्रा निकालने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने पदयात्रा की शुरूआत की. पदयात्रा के दौरान पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से भी मिले साथ ही गांधीजी के बारे में चर्चा भी की.

पूर्व सांसद ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Oct 8, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 3:02 PM IST

गरियाबंद :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में सभी सांसद पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के दौरान सांसद गांवों में जाकर गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की जानकारी भी दे रहे हैं. जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि गांव और अपने क्षेत्र को स्वच्छ कैसे रखा जाए, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', 'एकल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत' के संकल्प को साकार करने की जानकारी दी जा रही है.

वीडियो.

बता दें कि कुछ कारणों से वर्तमान महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू के पदयात्रा में शामिल नहीं होने की वजह से यात्रा को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने शुरू किया. यात्रा गरियाबंद के सिरकट्टी आश्रम से शुरू की गई, जिसके बाद महात्मा गांधी की फोटो की पूजा-अर्चना कर यात्रा शुरू की गई. यात्रा में पांडुका मंडल के अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ता शामिल हुए.

पदयात्रा ग्राम पोंड पहुंची जहां, पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिहारु राम साहू की 95 वर्षीय बेटी श्रीमती सुराज देवी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. सुराज देवी ने बताया कि 'उनके पिताजी ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. अंग्रेजों ने उन्हें आंदोलन खत्म करने को कहा पर पिता नहीं माने तो अंग्रेजों ने उनकी खूब पिटाई कि फिर भी उनके पिता के मन में देश प्रेम अधिक था जिसकी वजह से उन्होंने मेरा नाम स्वराज रखा था बाद में मुझे सुराज के नाम से जानने लगे'.

Last Updated : Oct 8, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details