छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Former MLA Omkar Shah: पूर्व विधायक ओंकार शाह ने छोड़ी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, दूसरी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज - बिन्द्रानवागढ़

Former MLA Omkar Shah बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे ओंकार शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ओंकार शाह के गोंगपा छोड़ने के बाद बिन्द्रानवागढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. ओंकार शाह ने यह संकेत भी दिया है कि वे किसी बड़े राजनीतिक दल के नेता के संपर्क में हैं.

Omkar Shah resigns from Gondwana Ganatantra Party
ओंकार शाह ने छोड़ी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

By

Published : Jul 12, 2023, 10:09 AM IST

गरियाबंद:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले लगातार राजनीतिक माहौल बदल रहा है. बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक ओमकार शाह ने अपनी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कहा कि वह एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता के संपर्क में हैं. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है कि वे जल्द किसी दूसरी पार्टी में जा सकते हैं.

ओंकार शाह को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज: ओंकार शाह ने कहा है कि चुनावी साल में ओंकार शाह का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ छोड़ना अनेक संकेतों की ओर इशारा करता है. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कुमार ओंकार शाह ने गोंगपा ज्वाइन किया और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे थे. 2018 में उनको लगभग 19 हजार से अधिक वोट मिले थे. जानकारों का मनाना है कि इस सीट पर शायद यही कांग्रेस की हार का बड़ा कारण रहा.

"गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का नहीं, बल्कि जनता की सेवा करूंगा." - ओंकार शाह, पूर्व विधायक, छत्तीसगढ़

Bhupesh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, इन बड़े मुद्दों पर सरकार ले सकती है बड़ा निर्णय
Silent Satyagraha of Congress: राहुल गांधी के समर्थन में आज कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सीएम समेत तमाम नेता होंगे शामिल
Credit Taking Politics In Chhattisgarh: एससी की सूची में 'महरा' और 'महारा' होंगे शामिल, अब श्रेय लेने भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग

2 बार कांग्रेस विधायक रहे हैं ओंकार शाह: ओंकार शाह बिंद्रानवागढ़ से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर सन् 1993 और 2003 में ओंकार शाह चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे. उसके बाद से लेकर अब तक यह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के ही विधायक जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस से दो बार विधायक का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाले ओंकार शाह राज परिवार से आते हैं. पिछले कुछ समय से शाह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से किनारा कर लिया था. लेकिन आज उन्होने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details