छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियांबद: गांवों में अपराध रोकने के लिए महिला कमांडो का गठन

गरियांबद जिले के ग्रामीण इलाकों में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए महिला कमांडों का गठन किया जा रहा है. जिले के ग्राम बहेराबुड़ा में महिला कमांडो का गठन किया गया.

Formation of mahila commands in Gariaband
महिला कमांडो का गठन

By

Published : Aug 26, 2020, 10:25 PM IST

गरियाबंद: जिले में क्राइम को रोकने के लिए अलग-अलग तरह की टीम तैयार की जा रही है. ताकि गांव और शहर में होने वाले अपराधों को रोका जा सके. साथ ही लोगों को सुरक्षित किया जा सके. शासन और प्रशासन लगातार अवैध कारोबार सहित अन्य अपराध को रोकने के लिए टीम बनाकर गांव और शहर को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है.

गरियाबंद SP भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश और उप अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले के प्रत्येक गांवों में महिला कमांडो का गठन किया जा रहा है, जिससे गांव में अवैध रूप से कच्चे महुआ शराब बनाने और बेचने वाले, जुआ-सट्टा और गांजा बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई हो सके.

महिलाओं के साथ मीटिंग कर हुआ फैसला

इसी कड़ी में ग्राम बहेराबुड़ा में महिला कमांडो का गठन किया गया. गरियाबंद सिटी कोतवाली के टीम ग्राम बहेराबुड़ा में महिलाओं के साथ मीटिंग कर महिला कमांडो का गठन किया और महिला कमांडो के कर्तव्य और दायित्व के बारे में बारीकी से बताया गया, जिससे गांव में होने वाले अपराध को रोका जा सके.

महिलाओं को किया प्रोत्साहित

महिला कमांडो टीम की अध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष अनुपा ध्रुव, सचिव प्रतिमा विश्वकर्मा को बनाया गया. इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच मनीष ध्रुव और थाना प्रभारी विकास बघेल ने महिला कमांडो टीम को बधाई दी और महिला कमांडो के नेतृत्व से गांव में स्वच्छ वातावरण के लिए मेहनत और इमानदारी से काम कर गांव में एक अच्छा वातावरण बनाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया.

महिलाएं पुलिस के साथ करे काम

सिटी कोतवाली गरियाबंद की पुलिस टीम ने महिला कमांडो की एकजुटता से गांव में एक अच्छा माहौल कैसे बनाया जा सकता है. इसके बारे में महिलाओं को बताया. महिलाएं भी पूरी लगन से गांव में अच्छे वातावरण और अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के साथ काम करें. गरियाबंद पुलिस ने महिला कमांडो की महिलाओं को अपराध को रोकने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details