गरियाबंद: संबलपुर गांव में एक शिक्षक के घर पर जब वन विभाग की टीम ने छापा मारा तो खुद वन विभाग के कर्मचारियों के होश उड़ गए. मौके से इतनी ज्यादा इमारती लकड़ियां निकली कि, 4 घंटे तक वन विभाग के 4 रेंज के 25 से ज्यादा कर्मचारियों को सर्च अभियान चलाना पड़ा. वन विभाग के मुताबिक जब्त लकड़ियों की कीमत ढाई से 3 लाख रुपए है. मौके से 5 से 6 घन मीटर की लकड़ियां पाई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काटी दादर मार्ग में रात 10 बजे के बाद एक ट्रैक्टर के जंगल में जाने की सूचना मिली थी, इसके बाद उसी रास्ते पर वन विभाग ने गश्त लगा दी और रात 11:30 बजे जंगल से अवैध कटाई कर लकड़ी लाते समय ट्रैक्टर को मालिक समेत पकड़ लिया. ट्रैक्टर में 92 नग मोटी बल्ली बरामद की गई, जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक के घर छापे के लिए सर्च वारंट लिया गया. वहीं गुरुवार की सुबह गरियाबंद सड़क पर सूली छूरा और काष्ठागार रेंज के लगभग 25 वन कर्मचारियों की टीम ने जब शिक्षक के घर पर छापा मारा, तो खुद वन अधिकारियों के होश उड़ गए.
लाखों की लकड़ियां जब्त