रायपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत Food Minister Amarjit Bhagat ने मोदी मंत्रिमंडल विस्तार Modi cabinet expansion को लेकर छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों पर तंज कसा है. मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बीजेपी के 9 सांसद हैं. यहां के कई संभाग में तो सिर्फ बीजेपी के ही सांसद हैं. लेकिन उन्हें मोदी जी कितनी अहमियत देते हैं, ये मंत्रिमंडल विस्तार से पता चल गया. उन्होंने कहा, यहां के एक भी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में यहां से बीजेपी सांसदों को सोचना चाहिए. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ के सांसदों को गोल-गोल लड्डू दिए गए हैं.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तंज कसा है. इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा था, 'पीएमओ से छत्तीसगढ़ के किसी भी भाजपा सांसद को फोन नहीं आना बहुत दुखद है. एक समय छत्तीसगढ़ से दो-दो कैबिनेट मंत्री केंद्र में होते थे. अगर छत्तीसगढ़ से किसी को जगह नहीं मिली है, तो ये राज्य की घोर उपेक्षा है.'
आखिर क्यों केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपनी नुमाइंदगी बढ़ाने में नाकाम रहता है छत्तीसगढ़ ?