छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों को मिला है गोल-गोल लड्डू: अमरजीत भगत

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार Modi cabinet expansion पर छत्तीसगढ़ के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. छत्तीसगढ़ से 11 में से 9 सांसद बीजेपी के हैं. बावजूद इसके यहां से एक भी सांसद को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. एक को मोदी मंत्रिमंडल Modi cabinet में शामिल किया भी गया है तो राज्य मंत्री बनाकर. ऐसे में यहां के कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के साथ बीजेपी नेताओं पर तंज कसना शुरू कर दिया है.

Modi cabinet expansion
Food Minister Amarjit Bhagat

By

Published : Jul 8, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 3:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत Food Minister Amarjit Bhagat ने मोदी मंत्रिमंडल विस्तार Modi cabinet expansion को लेकर छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों पर तंज कसा है. मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बीजेपी के 9 सांसद हैं. यहां के कई संभाग में तो सिर्फ बीजेपी के ही सांसद हैं. लेकिन उन्हें मोदी जी कितनी अहमियत देते हैं, ये मंत्रिमंडल विस्तार से पता चल गया. उन्होंने कहा, यहां के एक भी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में यहां से बीजेपी सांसदों को सोचना चाहिए. मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में छत्तीसगढ़ के सांसदों को गोल-गोल लड्डू दिए गए हैं.

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस का तंज

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तंज कसा है. इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भी बीजेपी पर तंज सकते हुए कहा था, 'पीएमओ से छत्तीसगढ़ के किसी भी भाजपा सांसद को फोन नहीं आना बहुत दुखद है. एक समय छत्तीसगढ़ से दो-दो कैबिनेट मंत्री केंद्र में होते थे. अगर छत्तीसगढ़ से किसी को जगह नहीं मिली है, तो ये राज्य की घोर उपेक्षा है.'

आखिर क्यों केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपनी नुमाइंदगी बढ़ाने में नाकाम रहता है छत्तीसगढ़ ?

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही हर लोकसभा चुनाव में भाजपा को बंपर सीट मिलती रही है. साल 2000 में राज्य बनने के बाद ये पहली बार था जब 2019 में कांग्रेस को एक साथ दो सीट जीतने में काबयाबी मिली. 2004, 2009 और 2014 के चुनावों में यहां से कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा. वो कभी महासमुंद तो कभी कोरबा तो कभी दुर्ग की सीट रहती थी, लेकिन इस बार पार्टी ने बस्तर और कोरबा दो लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. यानी कह सकते हैं कि छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनावों के मामले में भाजपा का मजबूत गढ़ है. लेकिन केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात करें तो मोदी सरकार की पिछली पारी में विष्णुदेव साय के रूप में एक नाम शामिल था. वो भी राज्यमंत्री के पद पर थे. इस पारी में भी रेणुका सिंह राज्यमंत्री का नाम शामिल है. एक भी कैबिनेट मंत्री पद पर छत्तीसगढ़ से शामिल नहीं हैं.

Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय

कैबिनेट विस्तार के बाद मोदी मंत्रिमंडल की बैठक आज होने की संभावना

Last Updated : Jul 8, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details