गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपयों की दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण जलकर खाक हो गए हैं. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्टोर रूम में आग देखी और इसकी सूचना थाना और स्वास्थ्य अधिकारी को दी. आगजनी का कारण पता नहीं चल पाया है. ( Fire in storeroom of health department Gariaband )
गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के स्टोर रूम में आग: जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से सटे स्वास्थ्य विभाग के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई. गोदाम में बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने में फायर बिग्रेड के 15 से ज्यादा जवान जुटे रहे.
आग पर काबू पाया गया: 3 घंटे चले अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया. स्टोर रूम में दवाइयों के अलावा कई तरह के मेडिकल उपकरण भी थे. सभी मेडिकल उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए. आग से नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो सकता है. (Medicines burnt due to fire in Gariaband )