गरियाबंद:जिले में छुरा ब्लॉक के कुरूद गांव में अचानक खेत में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया. जिसके चलते खेत में आग लग गई. राहत की बात यह है कि आग की चपेट में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
जशपुर में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, ओडिशा से आई दमकल ने आग पर पाया काबू
गांव के निवासी नीलकंठ साहू ने बताया कि खेत में आग लगने की खबर तुरंत गांव में फैल गई. जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. 11 केवी का बिजली तार अचानक टूट कर खेत मे गिर गया. जिससे खेत में आग लग गई. कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग लगने से 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. नीलकंठ ने बताया कि खेत गांव के उत्तम ओर लल्लू राम का है. किसान उत्तम की पौने दो एकड़ और लल्लू राम की सवा तीन एकड़ फसल का नुकसान हुआ है.