छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद के कुरूद गांव के खेत में लगी आग, 5 एकड़ की फसल हुई राख

गरियाबंद के कुरूद गांव में अचानक खेत में आग लगने से 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

Gariaband
गरियाबंद

By

Published : May 22, 2021, 4:27 PM IST

Updated : May 22, 2021, 5:19 PM IST

गरियाबंद:जिले में छुरा ब्लॉक के कुरूद गांव में अचानक खेत में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया. हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली का तार टूट कर खेत में गिर गया. जिसके चलते खेत में आग लग गई. राहत की बात यह है कि आग की चपेट में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

जशपुर में कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, ओडिशा से आई दमकल ने आग पर पाया काबू

गांव के निवासी नीलकंठ साहू ने बताया कि खेत में आग लगने की खबर तुरंत गांव में फैल गई. जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने कई घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. 11 केवी का बिजली तार अचानक टूट कर खेत मे गिर गया. जिससे खेत में आग लग गई. कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही आग लगने से 5 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई. नीलकंठ ने बताया कि खेत गांव के उत्तम ओर लल्लू राम का है. किसान उत्तम की पौने दो एकड़ और लल्लू राम की सवा तीन एकड़ फसल का नुकसान हुआ है.

रायपुर के कोलंबिया ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पीड़ित किसानों ने की मुआवजे की मांग

ग्रामीण ने कहा कि राहत की बात ये है कि आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जबकि इन दिनों फसल कटाई के लिए किसान खेतों में काम कर रहे हैं. लेकिन आग की चपेट में आने से वे बच गए.

Last Updated : May 22, 2021, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details