गरियाबंद : जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित नागाबुड़ा गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराना दुकान में आग लग गई. हादसे में दुकान में रखे सारे सामान के साथ टीवी, फ्रिज और सोफा सेट जलकर खाक हो गया.
आग इतनी भीषण थी कि लोगों को डर था कि आग कहीं दूसरे घरों तक न फैल जाए, लिहाजा लोगों ने खुद आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन वो पूरी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पाए.