छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : किराना दुकान में लगी आग, एक लाख से ज्यादा का सामान जलकर खाक - chhattisgarh news

किराना दुकान में आग लग गई. हादसे में दुकान में रखे सारे सामान जलकार खाक हो गए. 1 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ.

किराना दुकान में लगी आग

By

Published : Mar 17, 2019, 5:48 PM IST


गरियाबंद : जिले से 20 किलोमीटर दूर स्थित नागाबुड़ा गांव में शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किराना दुकान में आग लग गई. हादसे में दुकान में रखे सारे सामान के साथ टीवी, फ्रिज और सोफा सेट जलकर खाक हो गया.


आग इतनी भीषण थी कि लोगों को डर था कि आग कहीं दूसरे घरों तक न फैल जाए, लिहाजा लोगों ने खुद आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन वो पूरी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब नहीं हो पाए.

वीडियो


वहीं आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. हादसे में एक लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.


हादसे के बाद तहसीलदार ने देर रात मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि दीए की बत्ती गिरने से आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details