छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: चिमनी से लगी घर में आग, छप्पर से कूदकर परिवार ने बचाई जान - देवभोग विकासखंड

देवभोग के गांव में एक घर में आग लगने से नकद समेत 2 लाख के सामान जलकर खाक हो गए है. घटना में जान की हानि नहीं हुई है.

fire in house in gariaband
घर में आग

By

Published : Dec 8, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 3:24 PM IST

गरियाबंद : देवभोग विकासखंड के खुटगांव में एक घर में आग लग गई, इस घटना में घर पर रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि परिवार के लोग जान बचाने में कामयाब रहे.

घर में आग

खुटगांव में बिजली विभाग ने बिजली का बिल नहीं पटाए जाने की वजह से गांव के 75 फीसदी लोगों के घरों की बिजली काट दी थी. गांव के लोग पिछले 5 दिनों से चिमनी और मोमबत्ती के सहारे गुजारा कर रहे थे. शनिवार की रात एक परिवार चिमनी जलाकर घर में सो रहा था, इस दौरान अचानक चिमनी की आग पूरे कमरे में फैल गई, परिवार के लोगों ने घर के छप्पर से निकलकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें: बेमेतरा: नामांकन की स्क्रूटनी पूरी, नहीं निरस्त हुए फॉर्म

इस घटना में अलमारी में रखी 40 हजार नकद राशि, घर और गाड़ी के कागजात समेत कुल 2 लाख के सामानों का नुकसान हुआ है. जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की है.

Last Updated : Dec 8, 2019, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details