गरियाबंद : देवभोग विकासखंड के खुटगांव में एक घर में आग लग गई, इस घटना में घर पर रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि परिवार के लोग जान बचाने में कामयाब रहे.
खुटगांव में बिजली विभाग ने बिजली का बिल नहीं पटाए जाने की वजह से गांव के 75 फीसदी लोगों के घरों की बिजली काट दी थी. गांव के लोग पिछले 5 दिनों से चिमनी और मोमबत्ती के सहारे गुजारा कर रहे थे. शनिवार की रात एक परिवार चिमनी जलाकर घर में सो रहा था, इस दौरान अचानक चिमनी की आग पूरे कमरे में फैल गई, परिवार के लोगों ने घर के छप्पर से निकलकर अपनी जान बचाई.