छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: मास्क नहीं लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान - गरियाबंद न्यूज अपडेट

मास्क नहीं लगाने और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों को मास्क भी बांटे.

Fine against people do not wear masks
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2020, 10:45 AM IST

गरियाबंद: देवभोग पुलिस ने तहसील कार्यालय के सामने बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई की, जिसमें कुल 58 लोगों को लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करता पाया गया. इन लोगों के खिलाफ सीईओ जनपद पंचायत देवभोग ने जुर्माना लगाया.

पुलिस ने चालान काटने के बाद लोगों को आगे ऐसी गलती नहीं करने की समझाइश भी दी. मास्क नहीं लगाने वालों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन्हें एक-एक मास्क भी दिया.

लोगों से बाहर घूमने और मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा गया. जिस पर किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद प्रशासन ने इन पर चालानी कार्रवाई की और नियमों का पालन करने को कहा. इस कार्रवाई में सीईओ एमएल मंडावी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और लेखापाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details