गरियाबंद:स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. जिन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी ने उपलब्ध कराया है. अबतक गरियाबंद जिले में 740 लोग कोरोना से संक्रमित चुके हैं, जिसमें से 417 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 319 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार 12 सिंतबर को 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए थे.
शनिवार को गरियाबंद से 20, छुरा में 13, मैनपुर में 7, देवभोग में 1 और राजिम में 15 मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा नए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में 107 मरीज भर्ती हैं. जिले में होम आइसोलेशन के लिए आज 98 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं रविवार को 17 मरीजों को हो आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. वैसे होम आइसोलेटेड कुल मरीजों की संख्या भी 98 है.
पढ़ें- दुर्ग: सेक्टर 9 हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, कोविड-19 केयर को लेकर दिए दिशा-निर्देश