गरियाबंद: 80 किसान परिवार के धान का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं. पीड़ित किसान इस मामले में पहले ही आंदोलन करने वाले थे. लेकिन आचार संहिता का हवाला देकर एसडीएम ने अनुमति नहीं दी जिसके बाद अब 11 जनवरी को किसान मंडी के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
धान के भुगतान के लिए किसानों ने खोला मोर्चा - मंडी में डटे रहे किसान
धान का भुगतान नहीं होने की वजह से किसानों ने हल्ला बोल दिया है. किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.
भुगतान नहीं होने से किसान परेशान
पढ़ें- प्रशासन की खुली पोल, बारिश में भीग रहे हैं धान
किसान नेता तेजराम विद्रोही का कहना है कि 'मंडी और जिला प्रशासन को मौका है कि किसानों को मंडी प्रशासन की मद से या मिलर की बैंक गारंटी में से भुगतान कराया जाए'. इस दौरान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, राज्य सचिव तेजराम विद्रोही, सदस्य एवन कुमार के साथ पीड़ित किसान उपस्थित थे.