गरियाबंद : प्रशासन की मनाही के बावजूद किसान खेतों में फसलों के बचे हुए अवशेषों (पैरावट) को जला रहे हैं. पांडुका के कई किसानों ने खेतों में आग लगाई है, जिसे कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है. खेतों में लगाई जा रही इस आग की वजह से पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है.
दरअसल, जिले के पांडुका के आसपास के सैकड़ों एकड़ खेत में धान की कटाई की गई है. धान कटने के बाद पैरा को खेतों में ही छोड़ दिया जाता है. वहीं कुछ समय बीतने के बाद पैरा में आग लगा दी गई है. खेतों में लगाई गई आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आ रही थी.