छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान संगोष्ठी में अफसरों ने किसानों की समस्या का किया समाधान - किसानों ने साझा किया अपना अनुभव

गरियाबंद में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली और रायपुर से आए कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ चर्चा की.

किसान संगोष्ठी का आयोजन

By

Published : Nov 16, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 6:30 PM IST

गरियाबंद: कृषि विभाग की ओर से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली और रायपुर से आए कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से किसानों को फसल में संतुलित खाद का उपयोग करने की जानकारी दी गई.

किसान संगोष्ठी में अफसरों ने किसानों की समस्या का किया समाधान

अधिकारियों ने किसानों को समझाया कि 'किस खाद के उपयोग करने या न करने के साथ ही कम या ज्यादा मात्रा में खाद का उपयोग न करने से उन्हें कितना फायदा या नुकसान हो सकता है. अधिकारियों ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 'संतुलित खाद का उपयोग करने से ही उन्हें अच्छी पैदावार मिल सकती है'.

किसानों ने साझा किया अपना अनुभव
इसके अलावा उनकी फसल की लागत भी कम हो सकती है, संगोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे. किसानों ने भी अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों के फसल संबधी कई सवाल के जवाब भी दिए और कृषि कार्यों में गहरी रुचि रखने वाले किसानों को सम्मानित भी किया.

पहली बार इस तरह का आयोजन नक्सल प्रभावित इलाके के बोईरगांव में संपन्न हुआ, अब तक किसानों को जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय बुलाकर कार्यक्रम आयोजित होते थे. कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

Last Updated : Nov 16, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details