गरियाबंद: राजिम समेत आसपास के दस गांवों के 80 किसानों के परिवारों इस बार बेहतर तरीके से दिवाली नहीं मना पाएंगे. जिसका कारण ये है कि, चार महीने पहले उन्होंने राजिम की कृषि मंडी में एक राइस मिलर को अपना धान बेचा था, जिसका भुगतान आज तक उन्हें नहीं मिला है. अब इन किसान परिवारों की आर्थिक हालत बेहद खराब हो चुकी है.
आर्थिक तंगी इन किसानों को घेरे हुए है. ऐसे में किसानों ने दिवाली मनाने की स्थिति नहीं होने की बात कही है. कुल 81 किसानों का 45 लाख रुपए बकाया होने के बाद राइस मिलर बीमार पड़ गया और किसी का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन
इस संबंध में पीड़ित किसानों ने गुरुवार को गरियाबंद जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इसके बाद किसान अपर कलेक्टर केके बेहार से मिले और अपनी समस्याएं बताईं. वहीं अपर कलेक्टर ने मामले में मंडी निधि से राशि दिलाने का प्रयास करने की बात कही है. अगर यह संभव नहीं हुआ तो राइस मिलर कि संपत्ति से किसानों का भुगतान करवाने की बात कही.