गरियाबंद: किसान महापंचायत में शामिल होने आए किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) और योगेंद्र यादव राजिम पहुंच चुके हैं. राजिम में किसानों को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि अब कोई किसानों को बांटकर राजनीति नहीं कर सकेगा. किसानों ने इस आंदोलन से अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. किसानों को इस आंदोलन ने एक कर दिया है. यह आंदोलन केवल 3 कानूनों तक ही सीमित नहीं है.
किसान आंदोलन से किसानों का भविष्य होगा तय: योगेंद्र यादव - Kisan Mahapanchayat
गरियाबंद के राजिम में किसानों को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि अब कोई किसानों को बांटकर राजनीति नहीं कर सकेगा.
योगेंद्र यादव
अब यह आंदोलन किसानों की इज्जत बन चुका है. हमारी आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह आंदोलन हो रहा है. ताकि किसान का बच्चा सिर उठाकर जी सके. यह आंदोलन किसानों के भविष्य को लेकर है कि किसान, किसान रहेगा या मजदूर बनेगा. किसानों को इज्जत मिलेगी या नहीं इसका फैसला इस आंदोलन से तय होगा.
Last Updated : Sep 28, 2021, 4:06 PM IST