गरियाबंद:जिले में बैंकों की कमी के चलते राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा लेने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही किसान बैंकों में योजना का पैसा पाने के लिए इंतजार करते देखे जा सकते हैं. ये इंतजार दिन क्या रात में भी देखा जा सकता है.
गरियाबंद स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में हर दिन सैकड़ों की संख्या में किसान योजना की राशि का भुगतान लेने बैंक पहुंच रहे हैं. ऐसे में बैंकों के बाहर दिन में जहां भीड़ होती है, वहीं रात 8 बजे तक भी भुगतान चलता रहता है. बैंक ने एक दिन में 300 किसानों को भुगतान करने का नियम बनाया है.
सुबह 6 बजे से लग जाती है लंबी लाइन
गरियाबंद और पांडुका के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. पैसों की जरूरत के चलते किसान सुबह 6 बजे से ही बैंक पहुंचकर लाइन में लग जाते हैं, जबकि बैंक खुलने का समय 10:30 बजे है. बावजूद इसके इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि उन्हें शाम तक पैसे मिल पाएंगे या नहीं. इन सभी परेशानियों के चलते गरियाबंद के को-ऑपरेटिव बैंक ने 300 लोगों को ही एक दिन में भुगतान करने का निर्णय लेते हुए टोकन जारी करना प्रारंभ किया है, मगर इससे भी किसानों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही.