छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान

धान खरीदी को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. धान खरीदी केंद्रों पर तालाबंदी करने के बाद बुधवार को किसानों ने गरियाबंद में चक्काजाम किया.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 4:33 PM IST

गरियाबंद : धान खरीदी के नियमों में हो रहे लगातार बदलाव को लेकर प्रदेशभर के किसानों में आक्रोश है. जहां एक ओर सरकार 2500 की बजाय 1835 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ धान की कटौती ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. इसे लेकर 32 गांव के किसानों ने नेशनल हाईवे 130 को जाम किया है.

किसानों ने नेशनल हाइवे पर किया चक्का जाम

चक्काजाम से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते जमकर नारेबाजी की. सरकार से पुराने दर पर धान खरीदी करने की मांग की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details