गरियाबंद:रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे आज दूसरे दिन भी बंद रहा. धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है. किसानों ने नेशनल हाईवे पर ही टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान धान खरीदी शुरू करने की मांग कर रहे हैं. आठ धान खरीदी केंद्रों में 8 दिन से धान खरीदी बंद है.
8 दिन से बंद है जिले का 8 धान खरीदी केंद्र, सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान - धान खरीदी
रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे पर किसान दूसरे दिन टेंट लगाकर चक्काजाम कर रहे हैं. किसान धान खरीदी बंद होने से परेशान है.
दरअसल, देवभोग इलाके के धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की किल्लत है. इससे शुक्रवार दिनभर नेशनल हाईवे जाम रहने के बाद प्रशासन ने रातभर में बारदाना की व्यवस्था करने की बात कही थी, तब किसानों ने देर रात 10 बजे के करीब नेशनल हाईवे से हट गए थे, इसके बाद जाम में फंसी गाड़ियां निकल पाई, लेकिन प्रशासन आज भी धान खरीदी केंद्रों पर बारदाना नहीं पहुंच पाया. इससे अब किसान फिर से नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिये हैं. विरोध प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव और वर्तमान विधायक दोनों किसानों के साथ आंदोलन कर सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं.
नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
मार्कफेड ने यह नियम तय कर रखा है कि 60 प्रतिशत नया बारदाना और 40 प्रतिशत पुराने बारदाने में खरीदी की जाएगी, लेकिन पुराना बारदाना भेजा नहीं जा रहा है. जिसके कारण देवभोग इलाके के 8 धान खरीदी केंद्र में बीते 8 दिनों से धान खरीदी बंद पड़ी है. इससे नाराज किसान नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर चक्काजाम कर दिया है.