गरियाबंद: सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल उगाने वाले सुरसा बांधा के 27 ग्रामीणों पर कार्रवाई के बाद उनके परिजन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों के परिवारवाले राजिम तहसील कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे हैं. इनका आरोप है कि जमीन पर 71 लोगों ने कब्जा किया था लेकिन कार्रवाई केवल 27 पर हुई. इनकी फसल ग्राम पंचायत ने कटवा कर बेच दी. अब इनके पास अगले 6 महीने तक रोजी-रोटी चलाने का कोई जरिया नहीं है.
राजिम एसडीएम का कहना है कि सारी कार्रवाई नियम के मुताबिक ही की जा रही है. बचे हुए कब्जाधारियों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उनकी फसल भी जब्त की जा रही है.
कब्जा छोड़ने की दी थी हिदायत
गरियाबंद जिले के गांव-गांव में कब्जाधारियों की भरमार है. लोग सरकारी जमीन पर न केवल कब्जा करते हैं, बल्कि उस पर बकायदा खेती भी करते हैं. ऐसे ही 1 गांव सुरसा बांधा में जब शासकीय कार्य के लिए भवन बनाने के लिए जमीन खोजी गई, तो रिकॉर्ड में तो जगह दिखाई दी, लेकिन पता चला कि वहां 71 ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद ग्राम पंचायत ने बैठक बुलाई और ग्रामीणों को कब्जा छोड़ने को कहा. 71 परिवारों में से 27 ग्रामीण तो बैठक में नहीं आए, साथ ही कब्जा छोड़ने को भी तैयार नहीं हुए. बाकी बचे लोगों ने आने वाले समय में कब्जा छोड़ने की बात कही.