छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

FANI ने छीना गरीब का आशियाना, 7 दिन बाद है बेटी की शादी - fani destroyed home

FANI चक्रवात से गरियाबंद के एक गांव में रहने वाले गरीब परिवार की घर की छत उड़ गई.

तूफान से उड़ी गरीब की छत.

By

Published : May 4, 2019, 6:02 PM IST

गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर में शुक्रवार शाम आए FANI तूफान ने बारुला में एक गरीब के आशियाने को तबाह कर दिया. सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि महज 7 दिन बाद उस घर की बेटी की शादी है. तूफान से इस गरीब परिवार के घर की छत उड़ गई है. इतना ही नहीं शादी की तैयारियों के लिए रखा गया अनाज और सामान भीग कर बर्बाद हो चुका है.

बारुला गांव.

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान FANI देश के कई इलाकों में कहर बरपा रहा है. इसका खासा असर गरियाबंद के ग्राम बारुला में देखने को मिला. जहां तूफान की वजह से ईश्वर साहू और तोरण साहू के घर का छप्पर हवा में उड़ गया. छत उड़ने की वजह से बिजली का तार भी टूट गया. आनन-फानन में घर वाले जान बचा कर भागे. तूफान की तबाही से इस गरीब परिवार का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.

7 दिन बाद है बेटी की शादी
पीड़ित ने बताया कि 7 दिन बाद उसकी बेटी की शादी है, जिसकी तैयारी में रखे सभी समान पानी में भीग गए हैं. साथ ही घर भी टूट गया है. पीड़ित परिवार प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. इस मामले को लेकर फिंगेश्वर नायाब तहसीलदार प्रेम साहू ने पटवारी भेज कर जांच के बाद पीड़ित को राहत देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details