गरियाबंद: पुलिस ने 6 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार युवक नक्सली बनकर गांव के लोगों को लूटते थे. नक्सल ऑपरेशन की टीम ने जंगल में घेराबंदी कर पैसे लेते इन्हें पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली AK47 भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि टीम सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान फर्जी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपियों ने पुलिस पर नकली बंदूक से फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस समझ गए कि बंदूक नकली है और उन्होंने फायरिंग रोककर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.
सरपंच, उप सरपंच को बनाते थे निशाना
एसपीएमआर आहिरे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नक्सली बनकर लोगों से पैसे ऐंठते थे. गिरफ्तार आरोपी केवल सरपंच, उपसरपंच और सचिव को ही अपना निशाना बनाया करते थे और ज्यादातर सरपंचों से 2 लाख रुपए वसूला करते थे. दिन में रेकी करने के बाद रात 12 से 3 बजे के बीच सरपंच को गांव से बाहर बुलाकर धमकाते थे. आरोपियों ने अब तक 17 लाख रुपए की वसूली कर चुके हैं.