गरियाबंद: महंगाई (Inflation), कोरोना संक्रमण (corona infection) और कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीति जारी है. महंगाई और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू रविवार को गरियाबंद पहुंचे. साहू ने ईटीवी भारत से हुई एक खास बातचीत में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर लग रहे कई आरोपों के जवाब भी दिए. साहू ने नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट पर भी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार (Chhattisgarh State Government) को घेरा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आपस में तालमेल नहीं है, उसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. सभी विषय पर गंभीरता से काम होना चाहिए. देखिए संवाददाता फरहाज मेमन से हुई खास बातचीत.
सवाल:- महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लग रहा है, कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता इसे लेकर प्रदर्शन भी कर रहें हैं. आप क्या कहेंगे?
जवाब:-कांग्रेस केवल आंदोलन करके जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती. राज्य में उनकी सरकार है. लोगों के दैनिक उपयोग की चीजें खानपान की चीजें इनके नियंत्रण में भी होती हैं. वस्तु नियंत्रण अधिनियम होता है. उसके पालन की जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास होती है. केंद्र तो केवल नीतियां तय करता है, राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभाए.
ब्लैक फंगस और कोरोना जैसी घातक बीमारियां लोगों के दिमाग को कितना कर रही प्रभावित ?
सवाल:- पेट्रोल डीजल के रेट को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब:- केवल पेट्रोल-डीजल की बात नहीं है. बहुत सारे और विषय हैं, जो राज्य के हैं. कम से कम वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बजाए सड़क पर उतरने के संवैधानिक रूप से अपने कार्यों का निर्वहन करें. वरना लोग सब समझ रहे हैं कि स्थितियां क्या हैं.