गरियाबंद:गरियाबंद के स्ट्रांग रूम में रखे गए (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) EVM मशीनों को अब असम भेजा जा रहा है. आने वाले दिनों में असम में विधानसभा चुनाव होने हैं.चुनाव आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सहेज कर रखे गए मशीनों को असम भेजा गया है. इन मशीनों में अभी भी राजिम और बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुई वोटिंग के आंकड़े मौजूद हैं. असम में विशेष शिविर लगाकर पुराना डाटा क्लीयर किया जाएगा.
गरियाबंद से रवाना की गई EVM मशीनें पढ़ें:ईवीएम में कैसे गिने जाते हैं मत, क्यों लगता है लंबा समय, यहां जानिए
2 साल से स्ट्रॉन्ग रूम में थी मशीनें
2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और फिर 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के राजिम और बिंद्रानवागढ़ में उपयोग की गई EVM मशीनों को यहां रखा गया था. कई बार चुनाव के कई साल बाद तक EVM मशीन और वीवीपैट को संभाल कर रखा जाता है. ताकि किसी तरह के दावे अगर किए जाए तो उसकी जांच की जा सके. अगर मामला न्यायालय तक चला जाता है तो ऐसे में मशीनों को सुरक्षित रखा जाता है. ताकि रिकाउंटिंग की जा सके.
पढ़ें:ईवीएम से छेड़छाड़ नामुमकिन, मतपत्र पर लौटने का सवाल नहीं : सीईसी अरोड़ा
राजपत्रित अधिकारी की निगरानी में लोड हुई मशीन
2021 के अप्रैल महीने में असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इन मशीनों को वहां भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बकायदा राजपत्रित अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो बड़े कंटेनर ट्रक लेकर गरियाबंद पहुंचे थे. यहां स्ट्रांग रूम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील तोड़ कर खोला गया. जरूरत के हिसाब से 630 कंट्रोल यूनिट EVM और 624 वीवीपैट मशीन असम के लिए रवाना की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से विभिन्न कार्रवाई पूरी करने के बाद मशीनों को भेजा गया है.