छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही कर्मचारियों को दी चेतावनी - Municipality president

गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने 14 जनवरी को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने नगर के विकास को लेकर अपना विजन सबसे सामने रखा और पहली बैठक में ही उन्होंने पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साफ चेतावनी दे दी की, जिनको गरियाबंद के विकास में कार्य करना है वही रहे नहीं तो अपना ट्रांसफर खुद करवा लें.

employees get warning
कर्मचारियों को दी चेतावनी

By

Published : Jan 14, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:35 PM IST

गरियाबंद: नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फु मेमन और उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके ने 14 जनवरी को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर जहां उन्होंने नगर के विकास को लेकर अपना विजन बताया, तो वहीं इसके बाद आयोजित पहली बैठक में ही उन्होंने पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साफ चेतावनी दे दी कि जिन्हें गरियाबंद के विकास के लिए कार्य करना हो वह कर्मचारी ही रहे, काम नहीं करने वाले कर्मचारी खुद अपना ट्रांसफर करवा लें.

कर्मचारियों को दी चेतावनी

अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने ली शपथ
नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगरपालिका अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'पदभार ग्रहण करने के बाद से नगर की हर समस्या मेरी अपनी समस्या है. नगर की विकास की जिम्मेदारी अब मेरी और मेरे टीम की है. अब यहां कोई दलगत राजनीति नहीं होगी. जीत कर आए सभी पार्षद और पालिका के सभी कर्मचारी मिलकर एक साथ गरियाबंद नगर का विकास करेंगे. मैंने बचपन से जो समस्याएं गरियाबंद में देखी हैं सबसे पहले उन्हें हल करने का प्रयास करूंगा'.

अधिकारियों को दी चेतावनी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि 'उनकी सबसे पहली प्राथमिकता नगर में धूल की समस्या को खत्म करना है और इसके लिए प्रयासरत रहूंगा. इसके बाद स्वच्छ पेयजल और तालाबों की सफाई पर ध्यान दूंगा. नगर के विकास के लिए टीम बनाकर प्रदेश के बड़े-बड़े अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निराकरण करवाएंगे.

पढ़े: ग्राम सरकार : सड़क, पानी और बिजली वाले इस गांव को सांसद ने लिया गोद

पदभार ग्रहण करते ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदगण ने सभी कर्मचारियों की बैठक ली, मीटिंग में अधिकारी और कर्मचारियों को साफ चेतावनी दी गई है, कि जिन्हें काम करना है केवल वो ही रहे जो काम में गंभीर नहीं हैं, जो गरियाबंद नगर के विकास की सोच नहीं रखते वैसे लोग अपना ट्रांसफर खुद करवा लें क्योंकि अब केवल जनता के काम होंगे.

Last Updated : Jan 14, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details