गरियाबंद: नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फु मेमन और उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके ने 14 जनवरी को पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर जहां उन्होंने नगर के विकास को लेकर अपना विजन बताया, तो वहीं इसके बाद आयोजित पहली बैठक में ही उन्होंने पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साफ चेतावनी दे दी कि जिन्हें गरियाबंद के विकास के लिए कार्य करना हो वह कर्मचारी ही रहे, काम नहीं करने वाले कर्मचारी खुद अपना ट्रांसफर करवा लें.
अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने ली शपथ
नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने नगरपालिका अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'पदभार ग्रहण करने के बाद से नगर की हर समस्या मेरी अपनी समस्या है. नगर की विकास की जिम्मेदारी अब मेरी और मेरे टीम की है. अब यहां कोई दलगत राजनीति नहीं होगी. जीत कर आए सभी पार्षद और पालिका के सभी कर्मचारी मिलकर एक साथ गरियाबंद नगर का विकास करेंगे. मैंने बचपन से जो समस्याएं गरियाबंद में देखी हैं सबसे पहले उन्हें हल करने का प्रयास करूंगा'.