छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: जंगलों में एक बार फिर हाथियों का आतंक, फसलों को पहुंचाया नुकसान - हाथियों का आंतक

गरियाबंद के जंगल में घुसा हाथी. लोग में दहशत का माहौल.

गरियाबंद में हाथियों का आंतक

By

Published : Apr 20, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 7:28 PM IST

गरियाबंद: राजिम के पास फिंगेश्वर के गुंडरदेही आरंग महासमुंद इलाके से भटक कर जिले में हाथी आ गए हैं. गरियाबंद के जंगल में हाथियों के घुस आने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को डर है कि कहीं हाथी अब गरियाबंद के जंगल को अपना बसेरा ना बना ले.


फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बनगवा, गुंडरदेही सहित आधा दर्जन गांव में हाथियों की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं. हाथियों के दल ने रवि की फसल को नुकसान पहुंचाया है. दूसरी ओर छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम शिवनी, पेंडर्रा, परसापानी और मातर बाहारा में दो दंतैल हाथी पहुंचे हैं.


एक ग्रामीण को मार डाला था
बीते साल ओडिशा से भटक कर मातर बाहारा क्षेत्र में पहुंचे हाथियों ने खूब उत्पात मचाया था, एक ग्रामीण को पटक कर मार भी डाला था. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे, निगरानी रखने गये वन कर्मचारियों की गाड़ी में भी हाथियों ने तोड़-फोड़ की थी. काफी मशक्कत के बाद जब हाथी बड़ी मुश्किल से वापस लौटे तो ग्रामीणों सहित वन विभाग ने राहत की सांस ली थी.


क्या कहते हैं डीएफओ
इस संबंध में डीएफओ भगत का कहना है कि हाथी ग्रामीणों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. फिर भी अगर ग्रामीण उसके पास जाकर उसे डिस्टर्ब करेंगे तो नुकसान पहुंचा सकता है. इस बात को ग्रामीणों को समझना होगा. वैसे शासन फसलों के नुकसान की भरपाई ग्रामीणों को दे रहा है.

Last Updated : Apr 20, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details