गरियाबंद :पिछले कुछ दिनों से जिले के बेलर इलाके में हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है. मंगलवार रात 2 हाथी कुंडलभाटा धान संग्रहण केंद्र में घुस गए. हाथियों ने वहां मौजूद एक चौकीदार ज्ञानचंद की कुचलकर जान ले ली.
हाथियों ने 4 दिन पहले बेलर के धान खरीदी केंद्र में उत्पात मचाया था. इसके बाद हाथी आसपास के इलाकों में घुमते रहे. मंगलवार रात हाथी बोड़की गांव पहुंचे और फिर कुंडलभाटा में जमकर उत्पात मचाया. चौकीदार की मौत के बाद पूरे गांव में दहशत का महौल है. हाथियों से बचने के लिए लोगों ने पक्के मकानों में शरण ली. चौकीदार की मौत के खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिंगेश्वर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.