छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO : गांव में घुसा हाथियों का दल, जान बचाने छत पर चढ़े लोग, कर रहे रतजगा

हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथी घुस गए हैं और गलियों में घूम रहें है.

elephants entered the village in gariyaband
गांव में घुसे हाथी

By

Published : Dec 22, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST

गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटक दूर भीरालाट और केराबाहर गांव में 3 हाथियों का दल घूस गया है. ग्रामीण अपनी जान बचाने घरो छतों पर चढ़े हुए हैं. हाथियों के आतंक के आगे वन विभाग भी बेबस नजर आ रहा है.

गांव में घुसा हाथियों का दल

बता दें कि रविवार की सुबह एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था. हाथियों का दल अभी भी गांव में मौजूद है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है.

दहशत में ग्रामीण

ग्रामीण मनोज कुमार ने बाड़े में तार के घेरे में हाथियों को देखा. कुछ देर बाद हाथी वहां से निकले और गांव की गलियों में घूम रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत है. रात में अंधेरा होने कारण लोगों को हाथी नहीं दिख रहे हैं. इस वजह से लोग रतजगा कर रहे हैं. वे काफी भयभीत हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details