गरियाबंद : जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का तांडव देखने को मिला है. गुरुवार रात हाथियों ने ग्राम पंचायत दबनई और उसके आश्रित गांव फरसरा और छिंदौला में घरों को क्षत्रिग्रस्त कर दिया और खेत में खड़ी किसानों की फसल को रौंद डाला. हाथियों के उत्पात की वजह से ग्रामीणों में दहशद का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक झुंड में 6 से 7 हाथी हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
गांव के पास जंगल में मौजूद हैहाथियों का दल
मैनपुर रेंज के रेंजर गणेशराम ठाकुर और कुल्हाड़ीघाट रेंजर सुदर्शन नेताम अपने अमले के साथ हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार रात से क्षेत्र में हाथियों की हलचल है और रात में हाथियों के दल ने छिंदौला में 6 ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित ग्रामीणों में दयाराम, सोकसिंह, रूपसिंह, कवल, घांसी और भवनसिंह शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हाथियों का दल छिंदौला के बाहर जंगल में मौजूद है और वन विभाग उनपर नजर बनाए हुए है.