गरियाबंद:सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल जमकर उत्पात मचाए हुए हैं. दो दलों में बंट कर घूम रहे हाथियों के उत्पात से मैनपुर क्षेत्र के लोग काफी दिनों से परेशान है. दल से बिछड़े एक हाथी ने दो युवकों को दौड़ा दिया. दोनों ही युवकों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
गरियाबंद: गजराज का गुस्सा देख पेड़ पर चढ़ा युवक, जैसे-तैसे बची जान
दल से बिछड़े हाथी ने 2 युवकों पर हमला कर दिया. दोनों ही युवकों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
घर का सामान खरीदकर डडईपानी से आ रहे दो युवक मैनपुर पहुंचे.दोनों ही युवक पहाड़ी के रास्ते पैदल ही गांव की ओर जा रहे थे. इस दौरान दल से बिछड़े हाथी ने युवकों को दौड़ा दिया.जान बचाने के लिए दोनों ही युवक पेड़ पर चढ़ गए. बता दें कि हाथियों का एक दल सिकासार जलाशय के आसपास और दूसरा दल पहाड़ी के ऊपर ताराझर, कुर्वापानी ग्राम के आसपास डेरा डाले हुए थे. पिछले कुछ दिनों से इस दल का पता नहीं चल पा रहा था.इनमें से ही एक दल से बिछड़कर एक हाथी डडईपानी, छिन्दौला, लुठापारा तक जंगल क्षेत्र में विचरण कर रहा था, जिसकी जानकारी स्थानीय वन प्रशासन को ग्रामीणों के माध्यम से मिली.