गरियाबंद:जिले का एक गांव बीते तीन दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है. बिजली कंपनी ने 195 लोगों का बिजली बिल जमा नहीं करने का हवाला देकर पूरे गांव का बिजली कनेक्शन बंद कर दिया है.
बिल नहीं पटाया तो विभाग ने पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर तानाशाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है. ग्रामीण इस कार्रवाई से नाराज हैं और विभागीय कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दे रहे हैं.
195 कनेक्शनधारियों ने नहीं भरा बिल
वहीं अधिकारियों के मुताबिक गांव के कुल 250 कनेक्शनधारियों में से 195 कनेक्शनधारियों ने बीते लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है. तकरीबन साढ़े 6 लाख रुपए के भुगतान के लिए विभाग ने गांव में मुनियादी से लेकर कैंप तक लगाया, इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने बिल जमा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसलिए विभाग को मजबूरन कनेक्शन काटना पड़ा.
कनेक्शन काटने सचिव ने दिए निर्देश
अधिकारी ने विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि, 'किसी गांव में 75% लोग यदि बिल नहीं जमा करते हैं तो गांव की ही बिजली काटने के निर्देश हैं'. हालांकि अधिकारियों ने ये भी दावा किया है कि यदि ग्रामीण कुल बकाया भुगतान का 25 प्रतिशत राशि भी जमा कर देते हैं तो उनके गांव में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.
कार्रवाई से 55 परिवार परेशान
इन सबके बीच बड़ा सवाल ये है कि गांव के जिन 55 परिवारों ने बिल का भुगतान समय से कर दिया है, आखिर वे क्यों और कब तक दूसरों की गलती की सजा भुगतेंगे.