गरियाबंद: जिले में जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को नामवापसी के बाद जिला कलेक्टर ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए,जिसके बाद अब प्रत्याशी प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरने को बेताब नजर आ रहे हैं. नामांकन वापसी पर जिले में कुल 8 प्रत्याशियों ने चुनाव से मैदान छोड़ दिया. 11 जिला पंचायत क्षेत्रों में कुल 68 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे कम प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 4 से 3 उम्मीदवार और सबसे ज्यादा क्षेत्र क्रमांक 3 ,8 और 9 में 10-10 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी अपने-अपने तरह से मुद्दों को भुनाते हुए वोट मांगने की बात कह रहे हैं. कोई धान के मुद्दे पर किसानों के नाराज होने की बात कहते हुए इस विषय पर वोट मांगने की बात कह रहा है, तो कोई लोगों की तकलीफ दूर करने के वादों के साथ वोट मांगने की बात कह रहा है.