छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gariaband Crime News: गरियाबंद में बदमाश की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, आरोपी गिरफ्तार - Gariaband Police

गरियाबंद में निगरानी बदमाश की पिटाई से बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गया था. जिसे गरियाबंद पुलिस (Gariaband Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र का है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Murder absconding accused arrested in Gariaband
गरियाबंद में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 5:21 PM IST

गरियाबंद:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहागपुर में निगरानी बदमाश ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बदमाश फरार हो गया था. जिसे गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी वेदवती दरियो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की पता तलाश शुरू कर दी थी.

गरियाबंद में हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान मुखबिर से आरोपी के ग्राम गंजईपुई में छुपे होने की सूचना मिली. जिसपर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी फागुराम ग्राम सोहागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडा और आरोपी का खून से लतपथ कपड़ा जब्त कर लिया है.

बदमाश को बुजुर्ग गांव से निकालने के पक्ष में था
पुलिस के मुताबिक सोहागपुर निवासी निगरानी शुदा बदमाश फागुराम एक जून दोपहर दो बजे के आसपास अपने पड़ोसी रामलाल लोहार के घर घुस गया था. पहले उसने गाली-गलौच की. उससे भी मन नहीं भरा तो बुजुर्ग की रामलाल की डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. घटना में बुजुर्ग रामलाल बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के लिए बुजुर्ग रामलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि मृतक बदमाश को गांव से बाहर निकालने के पक्ष में था. इससे आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ बैर भावना रखे हुए थे. इसी बात से आक्रोशित होकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी थी.

Murder case: महासमुंद में बेटी और दामाद ने पिता को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details