गरियाबंद :एसपी भोजराम पटेल ने कुछ दिन पहले थाना प्रभारियों की बैठक लेकर जुआ फड़ पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद रेड मारते हुए पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनसे 1 लाख 2 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.
52 पत्ती खेलते क्लर्क समेत 18 जुआरी गिरफ्तार - Gamblers in gariyaband
गरियाबंद में पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने धान खरीदी केंद्र के क्लर्क समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 1 लाख 2 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
![52 पत्ती खेलते क्लर्क समेत 18 जुआरी गिरफ्तार Eighteen gamblers arrested in gariyaband](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10213278-1001-10213278-1610448694984.jpg)
जिले के अमलीपदर पुलिस ने मुड़ामहान गांव की गली में जुआ खेलते लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इन जुआरियों में धान खरीदी केंद्र का लिपिक भी शामिल है. आधे जुआरी दूर इंदा गांव थाना क्षेत्र के गांव से यहां जुआ खेलने आए थे.
दर्जनभर से अधिक पुलिस जवानों ने गली के दोनों ओर घेरकर भागने का प्रयास करने वालों जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 52 पत्ती के साथ एक लाख 2 हजार रुपये जब्त किए हैं. इन सबके बीच अचानक रेड पड़ने से जुआरियों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि मुखबिर को सक्रिय किया गया है. आने वाले दिनों में जुआरियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.