गरियाबंद: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया जनता कर्फ्यू सफल होता दिख रहा है. गरियाबंद जिले की बात करें, तो पूरा शहर बंद है. लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. अमूमन बाकी बंद के दौरान भी जिन सड़कों पर भीड देखी जाती थी उन सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
गरियाबंद: दुकानों में लटका ताला, जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन - कोरोना वायरस
जनता कर्फ्यू को देखते हुए शहर में लोगों ने अपनी दुकानों और होटलों को बंद रखा है. जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
गरियाबंद में जनता कर्फ्यू का असर
चौक-चौराहों पर पुलिस के अलावा कोई शख्स नजर नहीं आ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेंबर आफ कॉमर्स ने भी बंद का ऐलान कर दिया था. पूरे नगर में केवल मेडिकल दुकान ही खुली नजर आ रही है. बाकी सभी दुकानें, होटल, बंद हैं.