छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत, आंकड़ा पहुंचा 73 - सुपेबेड़ा में किडनी बिमारी से 73वां मौत

सुपेबेड़ा में किडनी से पीड़ित एक और व्यक्ति की आज मौत हो गई है. दुर्योधन पुरैना लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था, जिसका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

Duryodhana PuraIna died
दुर्योधन पुरैना की हुई मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:54 PM IST

गरियाबंद: जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत हो गई है. सुपेबेड़ा निवासी दुर्योधन पुरैना लंबे समय तक किडनी की बिमारी से पीड़ित था. दुर्योधन का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी मौत आज सुबह हुई. दुर्योधन के शव को देवभोग ले जाया जाएगा.

इलाज के लिए लाया गया था रायपुर

सीएमओ एन नवरत्न ने बताया कि उन्होंने बीएमओ से जानकारी ली है, BMO ने उन्हें बताया कि दुर्योधन पुरैना की रायपुर में मौत होने की जानकारी उन्हें भी मिली है. वहीं सीएमओ ने बताया कि पीड़ित को तीन महीने पहले इलाज के लिए रायपुर लाया गया था. इस दौरान वहां एक अस्पताल में दुर्योधन का डायलिसिस 20 बार से ज्यादा हो चुका था.

पिता की भी मौत किडनी बीमारी से हुई थी

पीड़ित दुर्योधन पुरैना पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था. वहीं दुर्योधन पुरैना के पिता पूरन धर की भी मौत किडनी की बीमारी से ही हुई थी.

शासन-प्रशासन की प्रयास हो रही फेल

सुपेबेड़ा गांव में किडनी बीमारी से ये 73वां मौत हुई. शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी मौत का सिलसिला रोकने में सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है और मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने की थी मदद

वहीं इससे पहले दुर्योधन पुरैना की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में रहते हुए की थी और भूपेश बघेल ने चिंता जाहिर करते हुए. सभी पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया था.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details