गरियाबंद: जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत हो गई है. सुपेबेड़ा निवासी दुर्योधन पुरैना लंबे समय तक किडनी की बिमारी से पीड़ित था. दुर्योधन का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी मौत आज सुबह हुई. दुर्योधन के शव को देवभोग ले जाया जाएगा.
इलाज के लिए लाया गया था रायपुर
सीएमओ एन नवरत्न ने बताया कि उन्होंने बीएमओ से जानकारी ली है, BMO ने उन्हें बताया कि दुर्योधन पुरैना की रायपुर में मौत होने की जानकारी उन्हें भी मिली है. वहीं सीएमओ ने बताया कि पीड़ित को तीन महीने पहले इलाज के लिए रायपुर लाया गया था. इस दौरान वहां एक अस्पताल में दुर्योधन का डायलिसिस 20 बार से ज्यादा हो चुका था.
पिता की भी मौत किडनी बीमारी से हुई थी