गरियाबंद :जिले के मंडली छुरा इलाके में एक पुल के नीचे एक लावारिश बोरा देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि बोरे पर मक्खियां भिनभिना रही थीं. लोगों को लगा कि किसी ने हत्या करने के बाद लाश को बोरे में भर के पुलिया के नीचे फेंक दिया है. इस बात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं देखते ही देखते लोग पुलिया के पास इकट्ठा होने लगे. और बोरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी.
कई किलोमीटर दूर मौजूद पुलिस उस गांव तक पहुंची और जब बोरे को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से एक लाश तो निकली, लेकिन वह इंसान की नहीं बल्कि एक कुत्ते की थी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बोरे में लाश होने की अफवाह