छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे पड़े बोरे की वायरल हो रही थी तस्वीर, पुलिस ने खोलकर देखा तो अंदर थी लाश - गरियाबंद की वायरल हो रही तस्वीरें

गरियाबंद के मंडली छुरा में पुल के नीचे अज्ञात बोरे में लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोरे को खोलकर देखा तो वो हैरत में पड़ गई.

Dog body found in sack
बोरे में मिली कुत्ते की लाश

By

Published : Jun 4, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:38 PM IST

गरियाबंद :जिले के मंडली छुरा इलाके में एक पुल के नीचे एक लावारिश बोरा देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि बोरे पर मक्खियां भिनभिना रही थीं. लोगों को लगा कि किसी ने हत्या करने के बाद लाश को बोरे में भर के पुलिया के नीचे फेंक दिया है. इस बात की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं देखते ही देखते लोग पुलिया के पास इकट्ठा होने लगे. और बोरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी.

कई किलोमीटर दूर मौजूद पुलिस उस गांव तक पहुंची और जब बोरे को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से एक लाश तो निकली, लेकिन वह इंसान की नहीं बल्कि एक कुत्ते की थी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बोरे में लाश होने की अफवाह

छुरा थाना से लगभग 15 किलोमीटर दूर मुड़ेली गांव और आस-पास के इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बोरे में लाश होने की अफवाह आग की तरह फैलने लगी. क्योंकि बोरे के ऊपर मक्खियां भिनभिना रही थीं. वहीं बोरे को पुल के बगल में फेंका गया था.

पढ़ें: बलौदाबाजार: खेत में मिली 12 साल के बच्चे की लाश, जांच में जुटी पुलिस

घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मानवता दिखाते हुए कब्र खोदकर कुत्ते की लाश को वहीं दफना दिया, जिसके बाद पुलिस की टीम वापस थाने लौट गई.

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details